जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। मसौली दो दिन पूर्व गोरखपुर से प्रेमी के घर शहाबपुर आयी प्रेमिका की हत्या मे शामिल प्रेमी व उसकी चार बहनो को गिरफ्तार कर मसौली पुलिस ने जेल भेज दिया है जबकि की हत्या मे शामिल प्रेमी के माता पिता अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है।
बताते चले कि 16 दिसंबर की भोर मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर मे हाइवे के किनारे स्थित कमलेश यादव के घर पर उस समय हड़कंप मच गया जब गोरखपुर की एक 30 वर्षीय युवती का रक्तरंजित शव कमलेश यादव के घर से बरामद हुआ मृतका कमलेश यादव के पुत्र संदीप यादव की प्रेमिका है जो आधी रात्रि अपने प्रेमी संदीप के घर मिलने आयी थी। हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारियो ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक ने घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे।
. ( 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम )
मंगलवार की भोर शहाबपुर मे हुई गोरखपुर की ममता यादव की हत्या के बाद मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन परिजनों के न आने पर मंगलवार को शव का पंचनामा नहीं हो सका बुधवार को पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचे मृतका के भाई अभिषेक यादव एव पिता राजकिशोर की मौजूदगी मे शव का पोस्टमार्टम किया गया तथा अभिषेक यादव की तहरीर पर प्रेमी संदीप यादव, पिता कमलेश यादव, माता संतोष कुमारी व बहने सुधा, निधि, मीरा, कंचन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर संदीप को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया तथा बहनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि प्रेमी संदीप यादव के माता पिता अभी तक फरार है।
