राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में साक्षी को पहला तो खुशी की मिला दूसरा स्थान।
बाराबंकी: गुरुवार को विकासखंड देवा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रतिभा शिक्षा निकेतन, नरैनी में किया गया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी नवीन कुमार पाठक ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में ऐसी प्रतियोगिताएं बहुत सहायक होती है । हमारा काम ऐसे बच्चों की खोज करना है जो देश के लिए नवीन आयाम पैदा कर सकें । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं इंद्र कुमार वर्मा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने की। प्रतियोगिता में विकासखंड देवा के समस्त उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के कुल 180 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में 100 विद्यार्थियों का चयन एक्सपोजर विजिट हेतु किया गया, जिन्हें विज्ञान अंचलिक केंद्र भ्रमण कराया जाएगा । द्वितीय चरण में चयनित 25 विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी (उ.प्रा.वि. धौरमऊ), द्वितीय स्थान खुशी (उ.प्रा.वि. माधवपुर), तृतीय स्थान आनंद (उ.प्रा.वि. धौरमऊ), चतुर्थ स्थान दिव्या रावत (कंपोजिट वि. टिकरिया) एवं पंचम स्थान राजकुमार (उ.प्रा.वि. बबुरी गाँव) ने प्राप्त किया।चयनित विद्यार्थियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं साइंस किट प्रदान कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में चंद्रभान सिंह, प्रदीप मिश्रा,एआरपी अनूप त्रिपाठी, अभिषेक नाग, संध्या कबीर, अनूप श्रीवास्तव, शिवपूजन शर्मा, कीर्ति माधवी, आशीष कुमार वर्मा अनुदेशक, विकास वर्मा, विजय प्रताप सिंह,नीरज श्रीवास्तव, मो० इस्माइल, प्रीति मौर्या, पंखुड़ी सक्सेना, प्रियंबदा सिंह, प्रीति वर्मा, सीमा वर्मा,गीता देवी,सीता वर्मा, विवेक कुमार ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार गरिमा, पूर्णेश प्रताप सिंह, अनुज कुमार, राकेश कौल, अरुण वर्मा, अर्चना, गरिमा आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed