अमेठी जनपद के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोरारी लच्छनशाह गांव में बुधवार की सुबह गांधी इंटर कॉलेज के पास पीपरपुर अंतर्गत रामापुर निवासी अमर पाल उर्फ अमरू 42 का शव मिला था।जानकारी अनुसार अमर पाल अत्यंत निर्धन व्यक्ति थे। न उनके पास रहने के लिए पक्का मकान था और न ही खेती बारी। परिवार में उनकी वृद्ध मां फूलकला और एक भाई हैं। आर्थिक तंगी के चलते अभी तक दोनों भाइयों की शादी भी नहीं हो सकी थी। अमर पाल मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार देर रात अमर पाल को गांधी इंटर कॉलेज के पास पंचायत की बेंच पर बैठे देखा गया था। कुछ लोगों ने उन्हें घर जाने की सलाह दी, लेकिन वह वहीं रुके रहे। बुधवार सुबह उसी स्थान पर उनका शव संदिग्ध हालत में मिली थी।

इसकी जानकारी सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा को दी गई,सांसद के आदेशानुसार गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता अनुपम पांडेय मृतक की मां फूलकला के घर पहुंचे और उन्हें कंबल, दरी, बर्तन आदि राशन सामग्री के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही घर के बाहर प्रकाश व्यवस्था के लिए एक सोलर लाइट लगवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed