बाराबंकी।
राजकीय हाई स्कूल मित्तई, देवा, बाराबंकी में गुरुवार को प्रधानाचार्या दीपमाला वर्मा के नेतृत्व में स्वेटर वितरण एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. पूनम सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी एवं प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर विद्यालय में स्वागत किया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए, वहीं डॉ. पूनम सिंह के सौजन्य से बालिकाओं को यूनिफॉर्म भी प्रदान की गई।

इसके पश्चात करियर गाइडेंस कार्यक्रम फॉर गर्ल्स “पंख” के अंतर्गत आयोजित विशेष सत्र में मुख्य अतिथि ने छात्राओं को उनके बेहतर करियर चयन के लिए उपयोगी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रज्ञान पोर्टल के माध्यम से ज्ञानवर्धन करने की सलाह दी तथा सोशल मीडिया के अति प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों पर भी सचेत किया। सोशल मीडिया को “भस्मासुर” की संज्ञा देते हुए उन्होंने इसके सकारात्मक और सीमित उपयोग पर जोर दिया। साथ ही तनाव प्रबंधन के गुर बताते हुए लक्ष्य निर्धारण और भविष्य की तैयारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की “पंख” नोडल शिक्षिका अनीता रावत द्वारा किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए एमएचएम कक्ष, करियर हब और आरोग्य वाटिका का अवलोकन किया तथा आरोग्य वाटिका में एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या दीपमाला वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके अमूल्य समय और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं आरती वर्मा, भावना तथा कनिष्ठ सहायक विपिन जायसवाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed