उत्तर प्रदेश सहायक क्राइम प्रभारी -विशाल गुप्ता

गोला गोकरणनाथ खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में सीतापुर ब्रॉन्च नहर से गुरुवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने ममरी पुल के पास नहर में शव उतराता देखा, जिसकी सूचना हैदराबाद पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक शव करीब 300 मीटर आगे बह चुका था।

ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया और तुरंत गोला सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बेलवा गांव निवासी सर्वेश कश्यप की पत्नी ममता (40) के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, सर्वेश अपनी पत्नी ममता को खुखाय स्थित नहर किनारे एक मंदिर में पूजा के लिए ले गए थे। वहां छोड़कर वह अपने काम से नर्सरी चले गए थे। ममता नहर तक कैसे पहुंची, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।कुछ लोगों का अनुमान है कि मंदिर के आसपास बंदरों के हमले के कारण ममता का पैर फिसल गया होगा और वह नहर में गिर गई होंगी। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के पति रिटायर्ड फौजी हैं। जिनके दो बेटियां और एक बेटा है। बेटियों के नाम मुस्कान (24) और मानशी (22) हैं, जबकि बेटा हिमांशु (20) लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है।

थाना हैदराबाद के थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण शव पुल से आगे निकल गया था। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया, ताकि सीपीआर के माध्यम से उसे बचाने का प्रयास किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed