प्रतिबंधित आम के पेड़ो को कटान कर पहुंचाया जा रहा विक्री हेतु गणेशपुर लक्ष्मण्डी

तेज बहादुर शर्म की खास रिपोर्ट

बाराबंकी :रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मरका मऊ की तरफ से आम के वृक्षों का पातन कर ठेकेदारों द्वारा चोरी छुपे लकड़ी को गणेशपुर बहराम घाट लक़ड़ मंडी में बेचा जा रहा है।ट्रैक्टर चालक से इस संबंध में पूछने पर वह बताते हैं कि मुझे अपने भाड़े से लेना देना है।पुलिस और वन विभाग क्या करती है मुझसे मतलब नहीं है।अगर इसी तरह अवैध पेड़ों का पातन होता रहा तो वन विभान पर्यावरण संरक्षण के लिए क्या करेगी।या इन वन माफियाओं के साथ मिलकर लुका छिपी का खेल कर अपना निजी स्वार्थ में मशगूल रहेगी।जबकि प्रतिदिन दर्जनों ट्रालियां इस मार्ग पर आम,शीशम,गूलर,अर्जुन जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ियों को लेकर जाती हैं वास्तव में अगर वन विभाग के जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों से पेड़ों के परमिशन के बारे में पूछा जाए तो वह 1 पेड़ की परमिशन पर वन माफियाओं की जेब ढीली कर कई पेड़ों को कटवा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *