MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन दभेड़ी वाले
बुढ़ाना – मुजफ्फरनगर
मेरठ।
शुक्रवार को जनपद मेरठ के पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस बल की वर्दी, अनुशासन, शारीरिक दक्षता और परेड की गुणवत्ता का गहनता से परीक्षण किया गया।
परेड निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित बैरक, आरटीसी, मैस, घुड़सवार दल एवं पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही अर्दली रूम की पेशी कर विभिन्न विभागीय रजिस्टरों की जांच भी की गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के आवास, भोजन व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा सरकारी वाहनों के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुशासन, नियमित प्रशिक्षण और संसाधनों का सही उपयोग ही एक मजबूत और प्रभावी पुलिस व्यवस्था की बुनियाद है।

