एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट
रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव जी को सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने पत्र लिखकर मांग की मेरे निर्वाचन क्षेत्र जनपद रामपुर कि तहसील मिलक का रेलवे स्टेशन क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन है, जहाँ से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। किंतु खेद का विषय है कि यहाँ से हरिद्वार एवं नई दिल्ली की दिशा में कोई भी प्रमुख ट्रेन नहीं रुकती, जिससे यात्रियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है।
सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि कि निम्नलिखित रेलगाड़ियों का मिलक स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराया जाए
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127-15128)
- बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-14316)
- जनता एक्सप्रेस (15119-15120)
- योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (14229-14230)
इसके अतिरिक्त, मुरादाबाद-बरेली (वाया रामपुर) रेलखंड पर वर्तमान में कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही है। निम्नलिखित ट्रेनों का विस्तार सुनिश्चित कराया जाए
प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस (14307-14308) एवं बरेली-इंदौर एक्सप्रेस (14319-14320) को मुरादाबाद तक (वाया रामपुर) विस्तारित किया जाए एवं इनका ठहराव मिलक स्टेशन पर भी हो। मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर (54307-54308) को बरेली तक (वाया रामपुर) बढ़ाया जाए।
साथ ही, मुरादाबाद-टनकपुर मार्ग पर नई मेमू ट्रेन (वाया रामपुर) चलाई जाए, जिससे रामपुर, मिलक एवं नगरिया सादात स्टेशन के यात्रियों को सीधी यात्रा सुविधा प्राप्त हो सके।मिलक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 एवं 2 की लंबाई वर्तमान में कम है, जिसके कारण विशेषकर रात्रिकालीन ट्रेनों में बुजुर्ग यात्रियों को चढ़ने-उतरने में अत्यंत कठिनाई होती है। प्लेटफॉर्मों की लंबाई बढ़ाने एवं यात्री सुविधा सुधार के लिए आवश्यक कदम शीघ्र सुनिश्चित किए जाएँ।उपरोक्त सभी बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई करें, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध हो सके।
यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी एडवोकेट महबूब अली पाशा ने दी





