MD News | बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन दभेड़ी वाले, बुढ़ाना – मुजफ्फरनगर

जनपद
मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात नई मंडी पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने क्षेत्र में तत्काल कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान एक साथी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 से 70 हजार रुपये नकद तथा पीली धातु के कीमती जेवरात बरामद किए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ मंडी राजू कुमार साव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस टीम की तत्परता, साहस और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

नई मंडी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय शातिर चोर गिरोह को करारा झटका लगा है और आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *