रिपोर्ट-सलमान मलिक
साइबर ठगी से बचाव को लेकर थानाध्यक्ष सतेंद्र मलिक का जागरूकता अभियान तेज
बिजनौर नांगल थाना । साइबर ठगी के शिकार हो रहे लोगो को ऐसी घटनाओं से बचाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक झा बेहद गंभीर है, उन्होंने जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि साइबर ठगी से बचाओ को लेकर जागरूकता अभियान में तेजी लाई जाएं। इसी के अनुपालन में नांगल थानाध्यक्ष सतेंद्र मलिक ने भी कमर कस ली है। थानाध्यक्ष सतेंद्र मलिक ने संयुक्त रूप से दैनिक आज को बताया कि जनपद बिजनौर की आम जनता को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से साइबर जागरूकता से संबंधित दो महत्वपूर्ण वीडियो तैयार कि गई
हैं। इन वीडियो में आज-कल हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड के तरीकों, उनसे बचाव के उपाय तथा आवश्यक सावधानियों की सरल व उपयोगी जानकारी दी गई है। इन वीडियो को देखने व साझा करने से लोग ठगों के तरीकों को समय रहते समझ सकेंगे, जिससे आर्थिक एवं मानसिक नुकसान से बचाव संभव हो सकेगा। जनपद बिजनौर के सभी थाना क्षेत्रों के समस्त सोशल मीडिया ग्रुपों में इन वीडियो को अधिक से अधिक साझा किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक नागरिक इन्हें देख सके और साइबर फ्रॉड के तरीको से जागरूक हो सके। उन्होंने लोगों से इन वीडियो को पूरा देखने, अपने परिवार, मित्रों व परिचितों के साथ अवश्य साझा करने और साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता फैलाने में सहयोग करने की अपील की है।
