हरदोई।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में आज विद्यालय प्रबंध समिति (VMC) की बैठक श्री सुनील कुमार त्रिवेदी (पी.सी.एस.), सिटी मजिस्ट्रेट व नामित अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज से सदस्यों के टीका, पुष्प और बैच लगाकर भव्य स्वागत के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री सतेंदर शंकर जी ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया और प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने सभी अतिथियों का ‘ग्रीन वेलकम’ (पौधा भेंट कर) किया।


विद्यांजलि: सामुदायिक सहयोग से बदली विद्यालय की तस्वीर- बैठक में प्राचार्य ने ‘विद्यांजलि’ (Vidyanjali) पोर्टल के माध्यम से विद्यालय में हुए अभूतपूर्व बदलावों को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने जन-सहयोग और स्वयंसेवकों के माध्यम से अब तक 48 महत्वपूर्ण गतिविधियाँ सफलतापूर्वक पूरी की हैं। इस पोर्टल की मदद से समुदाय के सक्रिय सहयोग से खेल के मैदान में ‘स्टेज’ का निर्माण हुआ, प्रथम तल के कॉरिडोर की सफेदी कराई गई और विद्यालय को इन्वर्टर-बैटरी सेट जैसे आवश्यक संसाधन प्राप्त हुए। अध्यक्ष महोदय ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यांजलि पोर्टल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और संसाधनों की पूर्ति में समाज की भागीदारी का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।


स्मार्ट क्लासरूम और नन्हे वैज्ञानिकों का कौशल अध्यक्ष महोदय ने विद्यालय भ्रमण (Vidyalaya Tour) के दौरान पाया कि विद्यालय पूरी तरह से हाई-टेक हो चुका है। यहाँ की सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लास (Smart Classrooms) और हाई-स्पीड इंटरनेट से सुसज्जित हैं। विद्यालय की ‘टॉय लाइब्रेरी’ के उपकरणों को देखकर सिटी मजिस्ट्रेट महोदय अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने खेल-खेल में शिक्षा (Play-way method) की इस आधुनिक पहल की सराहना की।
अटल टिंकरिंग लैब (ATL Lab) में छात्रों ने ‘अल्कोहल डिटेक्टर’ और ‘रडार सिस्टम’ जैसे वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर अतिथि चकित रह गए। उन्होंने यहाँ मौजूद 3D प्रिंटर और टेलीस्कोप का भी बारीकी से अवलोकन किया। प्राचार्य ने जानकारी दी कि पीएम श्री योजना के तहत व्यावसायिक लैब (Vocational Lab) बनकर तैयार है और जल्द ही CPWD से इसका हैंडओवर मिल जाएगा।
उपलब्धियाँ और सम्मान बैठक में विद्यालय की खेल उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया गया। विद्यालय के 12 छात्र राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं, जिनमें से एक मेधावी छात्र का चयन SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) अंडर-14 कबड्डी टीम में हुआ है।
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय सभी सदस्यों को प्राचार्य मोहम्मद राशिद द्वारा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में श्री अखिलेश कुमार ने सभी उपस्थित अभ्यागतों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आदेश कुमार द्वारा किया गया | बैठक में श्रीमती जयति , श्री धोखेलाल राणा, श्रीमती अमिता मिश्रा ‘मीतू’, डॉ० शिव सागर चौधरी, डॉ० जय भगवान और अभिभावक प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *