
(रिपोर्ट,सूरज गुप्ता) जनपद सिद्धार्थनगर यूपी
नगर पंचायत बिस्कोहर कार्यालय सभागार में भाजपा मंडल बिस्कोहर की S.I.R की समीक्षा बैठक की। SIR प्रक्रिया को जरूरी बताते हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।डॉ द्विवेदी ने कहा की SIR प्रक्रिया पर विशेष जोर, विपक्ष पर साधा निशानाबैठक का मुख्य फोकस प्रदेश में चल रही एसआईआर (Special Voter Verification) प्रक्रिया रही। पूर्व मंत्री ने कहा कि SIR का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वोटर लिस्ट में केवल उन्हीं लोगों के नाम शामिल हों जो पात्र हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।डॉ द्विवेदी ने कहा कि-उन्होंने आरोप लगाया कि शुरू से ही SIR को लेकर विपक्ष नकारात्मक रवैया अपनाता रहा है।पूर्व मंत्री ने कहा कि ,“विपक्ष नहीं चाहता कि देश में सही और शुद्ध मतदाता सूची जारी हो। उनका काम सिर्फ टांग अड़ाना है, जबकि यह देशहित का कार्य है जिसमें सभी दलों को साथ आना चाहिए।” पूर्व मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे SIR प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और आवश्यक फार्म भरें, ताकि मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती सही मतदाता सूची से ही सुनिश्चित होती है।पूर्व मंत्री डॉ द्विवेदी ने अपने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर लोगों की सहायता करें। मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने, नए पात्र मतदाताओं को शामिल कराने और आवश्यक दस्तावेजों को समय पर जमा कराने में जनता को मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर प्रक्रिया को गति देने की भी सलाह दी।पूर्व मंत्री ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा विपक्ष पर संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं संविधान की परिधि में रहकर कार्य करती हैं और विपक्ष को उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाने से बचना चाहिए।जिसमें संगठनात्मक मजबूती और मतदाता सूची के शुद्धिकरण को प्राथमिकता दी गई है।जिला मंत्री भाजपा कृष्णा मिश्रा जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण गिरी,शिव जी तिवारी,विशम्भर पाठक,लड्डू लाल सोनी, गोकरन पाठक राम निवास पासवान शत्रुघन पांडेय आनंद स्वरूप बब्बू पांडेय प्रवीण अग्रहरि गोवर्धन यादव खेमराज यादव गजेंद्र शुक्ला मंगरे मौर्य लवकुश शुक्ला जय प्रकाश पांडेय सहित पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
