
तहसील बांसी में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस सम्पन्न, 48 शिकायतों की सुनवाई, लेखपाल निलम्बन के निर्देश
(रिपोर्ट,सूरज गुप्ता)जनपद सिद्धार्थनगर यूपी
सिद्धार्थनगर। शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के क्रम में तहसील बांसी में जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
तहसील समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति सहित विभिन्न विभागों से सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई की गई। राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों की शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन एवं उपजिलाधिकारी बांसी नितिन चक्रवर्ती द्वारा की गई, जबकि पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन एवं क्षेत्राधिकारी बांसी रोहिणी यादव द्वारा की गई।
जिलाधिकारी ने पिछले तहसील समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की आख्या का अवलोकन किया और तत्पश्चात तत्काल जिला स्तरीय टीम गठित कर मौके पर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि से सम्बन्धित विवादों में स्थल निरीक्षण कर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण किया जाए, जिसमें शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों पक्षों की उपस्थिति में जांच हो।
जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपालों को भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विभाग का प्रकरण तहसील दिवस में लंबित नहीं होना चाहिए, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के उपरांत ही आख्या प्रेषित करने के निर्देश भी दिए गए।
लमुई ताल के हलका लेखपाल राजाराम द्वारा वरासत के प्रकरण में धन मांगने के आरोप एवं तहसील समाधान दिवस में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के कारण उपजिलाधिकारी को लेखपाल राजाराम को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग से 30, पुलिस विभाग से 05, नगर पालिका से 10, पूर्ति विभाग से 02 तथा बाल विकास विभाग से 01 प्रार्थना पत्र शामिल थे। राजस्व विभाग के 05 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष सभी प्रकरणों का तीन दिवस के भीतर शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपकृषि निदेशक राजेश कुमार, तहसीलदार बांसी, तहसील क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, सीडीपीओ सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
