मामला जैत राल गाँव का
मथुरा के राल गांव के रहने वाले राजकुमार गुप्ता की बेटी पायल केआर डिग्री कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा गुरुवार दोपहर को पेपर देने गई थी, पेपर देने के बाद वह घर लौट रही थी, गोकुल रेस्टोरेंट के पास माहेश्वरी हॉस्पिटल के फ्लाईओवर के पास खड़ी होकर आटो का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एक आटो आया उसमें एक युवती भी बेटी हुई थी, छात्रा आटो में बैठ गई। आटो के कुछ दूर चलते ही आटो में बैठे युवक और युवती ने छात्रा के मुंह पर टेप लगा दिया और जंगल में ले गए। बेटी के घर न पहुंचने से परिजन परेशान थे इसी दौरान 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया, उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसएसपी श्लोक कुमार ने छात्रा को मुक्त कराने के लिए टीम गठित की, मोबाइल लॉकेशन बार बार बदलने से बदमाशों का पता लगाने में परेशानी हो रही थी। एक पुलिस कर्मी को छात्रा का पिता बनाकर 2.50 लाख रुपये कैश और शेष डमी रुपये एक बैग में रखकर जंगल में पहुंचे। पीछे सपोर्ट के लिए एसओजी की टीम ने। बैग देकर छात्रा को मुक्त करा लिया। छात्रा को जैसे ही पुलिस कर्मी लेकर आए, एसओजी ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने युवती सहित तीन को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने मुठभेड़ में मूलरूप से आगरा के थाना जगनेर के नगला नंगु के रहने वाले सौरभ उसकी महिला मित्र इगलास अलीगढ़ की रहने वाली पूजा और बिहार के मंजीत को अरेस्ट कर लिया। सौरभ और पूजा रुकमणि विहार पारस प्राइड फ्लैट में एक साथ रह रहे थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सौरभ ने महिला मित्र पूजा साथ वेब सीरीज देखने के बाद किडनैप किया था, दोनों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *