
डुमरियागंज में 23 दिसंबर को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
(रिपोर्ट,सूरज गुप्ता) जनपद,सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत तीसरे चरण में डुमरियागंज स्थित जी.जी.आई.सी. इंटर कॉलेज परगना में दिनांक 23 दिसंबर (मंगलवार) को विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्रीमान अनिल जी का आगमन होगा। कार्यक्रम का आयोजन हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति, डुमरियागंज के तत्वावधान में संपन्न होगा।
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के जिला अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संघ स्वयंसेवकों की सहभागिता अपेक्षित है।
— हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के जिला अध्यक्ष द्वारा जारी
