
मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत भवानीगंज में बहू-बेटी सम्मेलन, महिलाओं को सुरक्षा व हेल्पलाइन की जानकारी
(रिपोर्ट सूरज गुप्ता)
सिद्धार्थनगर। महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत थाना भवानीगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों, कस्बों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बहू-बेटी सम्मेलन एवं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में संचालित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष बृजेश सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा महिला-सम्बन्धी अपराधों से बचाव के विषय में जागरूक किया गया। साथ ही शक्ति दीदी पहल के अंतर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड केयर लाइन, 108 एम्बुलेंस, 101 अग्निशमन तथा 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान 5.0 के स्टीकर भी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए गए। पुलिस द्वारा महिलाओं से अपील की गई कि किसी भी आपात स्थिति या समस्या में निडर होकर हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें।
मिशन शक्ति टीम में शामिल रहे:
उ0नि0 भूपेंद्र राज सिंह
का0 रोशन राय
का0 रामवीर यादव
म0आ0 उर्मिला
(थाना भवानीगंज, जनपद सिद्धार्थनगर)
