
कुहरे में सुरक्षित यातायात को लेकर बड़ा अभियान, 48 वाहनों का चालान, ₹61,500 शमन शुल्क वसूला
(रिपोर्ट सूरज गुप्ता) सिद्धार्थनगर जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी यातायात सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अमरेश कुमार द्वारा मय टीम 20 दिसंबर 2025 को यातायात नियमों के अनुपालन हेतु व्यापक अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान साड़ी तिराहा, पावर हाउस तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, पेट्रोल पंप तिराहा एवं कस्बा बाँसी सहित प्रमुख स्थानों पर पी.ए. सिस्टम के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया। साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप कुहरे से बचाव हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।
बाँसी-नौगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को फ्यूल न दिए जाने के आदेशों से अवगत कराते हुए, बिना हेलमेट फ्यूल लेने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। इसके अलावा सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों, जिनसे दुर्घटना एवं जाम की प्रबल संभावना बनी हुई थी, उनके विरुद्ध चालान कर उन्हें हटवाया गया।
यातायात पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे मामलों में कुल 48 वाहनों का चालान किया गया तथा ₹61,500/- रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके।
