
मिशन शक्ति टीम की पहल से टूटने से बचाया परिवार, पति-पत्नी के विवाद में कराई गई सफल सुलह
(रिपोर्ट सूरज गुप्ता) जनपद सिद्धार्थनगर।
थाना कठेला समय माता क्षेत्र में मिशन शक्ति पुलिस टीम ने संवेदनशीलता और सूझबूझ का परिचय देते हुए पति-पत्नी के आपसी विवाद को सुलझाकर एक परिवार को बिखरने से बचा लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शोहतगढ़ मयंक द्विवेदी के निर्देशन में, प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद के नेतृत्व में मिशन शक्ति केंद्र पुलिस टीम द्वारा यह सराहनीय पहल की गई।
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को श्रीमती खुशबू एवं उनके पति आकाश के बीच पारिवारिक कारणों से उत्पन्न मनमुटाव की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की। टीम द्वारा उन्हें परिवार, आपसी विश्वास और रिश्तों की अहमियत समझाई गई। काउंसलिंग के सकारात्मक परिणामस्वरूप दोनों पति-पत्नी ने आपसी मतभेद समाप्त कर सुलह कर ली और एक साथ हंसी-खुशी अपने घर रवाना हुए।
दोनों ने मिशन शक्ति पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनके बीच किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पुलिस की इस पहल से एक परिवार टूटने से बच गया, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
मिशन शक्ति टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
उ0नि0 नन्हेलाल मिश्रा
का0 विशाल पासवान
का0 सुरेश सिंह
म0आ0 करिश्मा
(थाना कठेला समय माता, जनपद सिद्धार्थनगर)
