
मिशन शक्ति टीम की पहल से पति-पत्नी में सुलह, परिवार टूटने से बचा
(रिपोर्ट,सूरज गुप्ता) सिद्धार्थनगर।
थाना मिश्रौलिया की मिशन शक्ति पुलिस टीम ने सराहनीय पहल करते हुए पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद को सुलझाकर एक परिवार को बिखरने से बचा लिया। बीते लगभग एक वर्ष से दोनों के बीच विवाद के चलते वे अलग-अलग रह रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी इटवा पवीन प्रकाश के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति से सुलह-समझौता कराया।
मिशन शक्ति टीम के प्रयास से दंपति के बीच फिर से आपसी समझ बनी और परिवार पुनः एकजुट हुआ।
टीम में शामिल रहे:
उ0नि0 राम दरश यादव, आरक्षी सुकेश कुमार एवं महिला आरक्षी अनुपम। रही मौजूद
