मोहम्मद सलमान
सहायक ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी
बाराबंकी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया माइनॉरिटीज़ फोरम फॉर डेमोक्रेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अम्मार रिज़वी ने बाराबंकी के कस्बा सआदतगंज निवासी अबू शहमा अंसारी पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें संगठन का सचिव (प्रचार एवं प्रसार) नियुक्त किया। इस अवसर पर उन्हें आधिकारिक नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
यह नियुक्ति लखनऊ के दारुलअमान, अलीगंज स्थित निवास पर संपन्न हुई। इस मौके पर डॉ. अम्मार रिज़वी ने कहा कि ऐसे सक्रिय और जिम्मेदार युवा, जो समाज में जागरूकता, सकारात्मक सोच और रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हैं, किसी भी संगठन और समाज की शक्ति होते हैं। उन्होंने कहा कि योग्य और समर्पित युवाओं की भागीदारी से संगठन की साख मजबूत होती है और सामाजिक कार्यों को नई दिशा मिलती है।
इस अवसर पर अबू शहमा अंसारी ने कहा कि यह नियुक्ति उनके लिए सम्मान के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे तथा संगठन के उद्देश्यों और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर जमील हसन नक़वी, मोहम्मद इरफ़ान, अतीक अहमद अंसारी, रवी प्रकाश यादव सहित अन्य सामाजिक एवं सार्वजनिक व्यक्तित्व उपस्थित रहे और उन्होंने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं।

