एम डी न्यूज़
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मपुरा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी के मोहित खंडेलवाल ने खुद को एनईयूओएन मोटर कंपनी से जुड़ा बताकर सुनील को ई-रिक्शा डीलर बनाने का प्रस्ताव दिया था। मोहित ने संजय नगर में दुकान, सर्विस सेंटर और आरटीओ कार्यालय में ट्रेड कोड खुलवाने का आश्वासन देकर प्रत्येक ई-रिक्शा की बिक्री पर 20 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया। उसने सुनील से अलग-अलग तारीखों पर कई बार में रकम ली। 1 अक्टूबर को गोपाल ट्रेडर्स के खाते में 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। 17 अक्टूबर को 5 हजार रुपये नकद लिए गए। आरटीओ में ट्रेड कोड खुलवाने के नाम पर 1.5 लाख रुपये और शेष 4 लाख रुपये पीड़ित के बड़े भाई के खाते से ट्रांसफर कराए गए। सुनील का आरोप है कि रकम देने के बाद उसने गोपाल ट्रेडर्स के बिल पर तीन ई-रिक्शा बेचे भी, लेकिन उसे न मुनाफा मिला और जमा की गई रकम भी वापस नही की। सुनील ने हिसाब-किताब और पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी मोहित ने उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने पीड़ित सुनील कुमार की तहरीर पर आरोपी मोहित खंडेलवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

