एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के अन्तर्गत एवंम थाना प्रभारी भोपा जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.12.2025 को थाना भोपा पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुनील पुत्र कालूराम निवासी ग्राम कादीपुर थाना भोपा, गौरव पुत्र सुनील निवासी कादीपुर थाना भोपा,
रोहताश कश्यप पुत्र राम प्रसाद निवासी बेहडा वाली पटरी भौकर हेडी थाना भोपा, रूपेश उर्फ काला पुत्र प्रेम निवासी ग्राम नन्हेड़ा थाना भोपा, सूफियान पुत्र अजमल निवासी मौहल्ला पठानान थाना कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर है।

