एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवंम नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व दिनांक 12.12.2025 को वादी विकास ढींगरा पुत्र स्व0 कस्तूरी लाल निवासी गाँधी कालौनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञातों द्वारा वादी के घर से सोने के आभूषण व नगदी चोरी कर ली गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना का शीघ्र अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 22.12.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर चोर अभियुक्तों को पचैण्डा रोड पर भगवती प्रापर्टी कमीशन एजैन्ट के कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये पीली धातु के आभूषण, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 घडी व 01 आईफोन आदि बरामद किये गये। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम दानिश हसन पुत्र आबाद मियां उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम सलारपुर थाना जानसठ,व मान्या मुखेजा पुत्री अमित मुखेजा निवासी गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर बताया। थाना नई पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


