MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पाँच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा एसआईआर (SIR) को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में फैजाबाद–अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर गंभीरता से नजर बनाए हुए है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाएं। उन्होंने कहा कि एसआईआर से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और जनसरोकार सर्वोपरि होना चाहिए। निवर्तमान जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों, युवाओं, मजदूरों और कमजोर वर्गों की आवाज बनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव रखे और क्षेत्रीय समस्याओं से नेताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ। बैठक के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने यह संदेश दिया कि आने वाले समय में संगठनात्मक मजबूती के साथ जनता के हक और अधिकार की लड़ाई और तेज की जाएगी। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि बैठक को निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप,माखनलाल यादव,छोटे लाल यादव, रितेश यादव,रामजी पाल,पृथ्वीराज यादव,वेद प्रकाश यादव, संजय यादव,सिराज अहमद,सरोज यादव,साहब लाल यादव,राम बहादुर यादव ,महेंद्र यादव,राम लहू यादव,हाफिज फैयाज अहमद,यदुनाथ यादव,तुलसीराम यादव, सुनील कोरी,रामकरण यादव,महेश शर्मा,गोविंद विश्वकर्मा,रंजीत विश्वकर्मा,चंद्रकांत साहू,जय सिंह यादव,आनंद यादव,प्रहलाद रावत,सुनील सिंह,हरिनाथ यादव सहित तीन दर्जन से अधिक नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम में रंजीत,आजाद सिंह चौहान,उर्मिला मिश्रा,मिथिलेश कनौजिया,राम तेज यादव शेषनाथ यादव,लालचंद यादव,अरविंद वर्मा,राकेश कोरी,स्वामीनाथ यादव, बैजनाथ मिश्रा, अवधेश यादव,अनिल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

