दारू, दोस्ती और दरिंदगी, पटरंगा हत्याकांड ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

पटरंगा थाना क्षेत्र में हुई युवक की नृशंस हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह खौफनाक वारदात किसी दुश्मन ने नहीं, बल्कि मृतक के अपने ही जिगरी दोस्तों जमाल और अब्दुल ने अंजाम दी थी। 20 दिसंबर को मुरादाबाद गांव के पास नहर की पटरी किनारे मिला अधजला, सिर कटा शव पूरे इलाके में दहशत की वजह बन गया था। घटनास्थल से घड़ी, लाइटर और जले कपड़ों के अवशेष मिले थे। जिसने इस हत्याकांड को और रहस्यमय बना दिया। पुलिस जांच में मृतक की पहचान खजूरी गांव निवासी तारिक के रूप में हुई। सामने आया कि सड़क हादसे में घायल पैर को लेकर आरोपी अक्सर तारिक का मज़ाक उड़ाते थे। उसी ज़हर भरे मज़ाक ने अंततः खूनी रूप ले लिया। घटना की रात दारू-मुर्गा पार्टी के दौरान हिस्सेदारी को लेकर विवाद हुआ। मामूली कहासुनी ने पल भर में हिंसा का रूप ले लिया। गुस्से में अंधे होकर दोनों आरोपियों ने चाकू से तारिक को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पहचान मिटाने और सच छुपाने के लिए शव पर पुआल डालकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed