साधन सहकारी समिति वी-पैक्स हरिवंशपुर का डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने किया औचक निरीक्षण

(रिपोर्ट, सूरज गुप्ता) सिद्धार्थनगर | 22 दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन द्वारा विकास खण्ड लोटन स्थित साधन सहकारी समिति वी-पैक्स हरिवंशपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समिति में उपलब्ध खाद की स्थिति का जायजा लिया तथा स्टाक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को खाद का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही किया जाए और किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि खाद वितरण के समय प्रत्येक किसान से खतौनी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अवश्य लिया जाए, ताकि वितरण की सही मॉनिटरिंग की जा सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों के हित में कार्य करने एवं शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
