मोहनलालगंज तहसील परिसर में बड़ी चोरी, कोतवाली के बगल में बेखौफ चोरों ने तहसील परिसर में जाकर चेंबर में वारदात को अंजाम दिया

तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता चैम्बर में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई इस सनसनीखेज वारदात में चोरों ने मशीन कटर।आरी से मुख्य द्वार काटकर चैम्बर में प्रवेश किया और स्टाम्प वेंडर से जुड़ी दो अलमारियों को तोड़ डाला
अलमारियों में रखे स्टाम्प विभाग द्वारा जारी मूल स्टाम्प पेपर, अधिवक्ता की महत्वपूर्ण फाइलें व दस्तावेज तथा करीब 1 लाख 53 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। चोरी के दौरान दोनों अलमारियों व चैम्बर को भी भारी नुकसान पहुंचा, जिससे लगभग 25 हजार रुपये की अतिरिक्त क्षति हुई है
पीड़ित अधिवक्ता एवं मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने मोहनलालगंज कोतवाली में पहुंचकर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है,
तहसील परिसर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में, वह भी पुलिस कोतवाली के बेहद पास हुई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं l
सूचना पाकर मौके पर उप जिला अधिकारी पवन पटेल नायाब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह कौर घटना स्थल पर जाकर मौके का मोयना किया तहसील परिसर के हर गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया ।
