लखनपुर (सरगुजा)।
छत्तीसगढ़ के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरकेला निवासी एवं एमडी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ (सरगुजा, छत्तीसगढ़) देवेंद्र मरकाम को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।
भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल द्वारा उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया तथा भारतीय पत्रकार समिति में शामिल होने पर बधाई दी गई।
यह सम्मान समारोह मैनपाट के मेहता पॉइंट में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के मूल्यों, निष्पक्षता एवं समाज के प्रति पत्रकारों की जिम्मेदारी पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर भारतीय पत्रकार समिति सरगुजा के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें
रजनीश पांडे, राजेश गुप्ता, परफुल्ल यादव, इमरान अंसारी, आमोद तिवारी, जानिसार अख्तर, ओम नारायण, सूरज सोनवानी, परमार राजवाड़े, महफूज हैदर, दीनानाथ यादव सहित भारतीय पत्रकार संघ सरगुजा-छत्तीसगढ़ के सभी पत्रकार शामिल थे।
सभी पत्रकारों ने देवेंद्र मरकाम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भारतीय पत्रकार संघ सरगुजा, छत्तीसगढ़ में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएं दीं।
