लोकेशन। यूपी गोंडा

रिपोर्टर। अब्दुल रहीम

गोण्डा 23 दिसम्बर, 2025
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशवपुर पहड़वा, विकास खण्ड झंझरी, जनपद गोण्डा में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमुदाय को महिला एवं बाल सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य लक्ष्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है, जिसे समाज की जागरूकता से ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और किसी भी प्रकार की समस्या में सरकारी हेल्पलाइन का उपयोग करने की अपील की।
वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण की सबसे बड़ी कुंजी है। उन्होंने बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक बेटियाँ शिक्षित और सुरक्षित नहीं होंगी, तब तक समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। उन्होंने बच्चों को समानता, सम्मान और सहयोग की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सहायक अध्यापक जल कुमार सिंह, रामनाथ, रामसुन्दर सिंह, विभा सिंह, उर्वशी, सीमा सिंह, आयुषी, प्रतिभा, मो0 आरूष सहित अन्य शिक्षकों ने भी जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *