विधायक ने लिखा मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र
MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण किए जाने के संबंध में एक सात सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त एवं उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव को सौंपा है।
ज्ञापन में लिखा है कि तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ . प्र लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या 1484/सू ० एवं ज०स० वि० (प्रेस)-36/2004 दिनांक 19/6/2008 को संशोधित करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के मान्यता प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किया जाए।
पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठकें करायी जाये और मंडल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाए और उसमें ग्रापए के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए।
ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा से आच्छादित करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए और उ.प्र परिवहन निगम की बसों में निशुल्क सुविधा प्रदान की जाए।
प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रापए उ.प्र के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए एवं उ.प्र की राजधानी लखनऊ में ग्रापए के कार्यालय हेतु दारुल शफा में निशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए।
ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए एवं पत्रकारिता के दायित्व का निर्वाहन करते समय परिस्थितियोंवश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राज पत्रित अधिकारी से जांच कराने का आदेश निर्गत किया जाए।

