ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा
एम डी न्यूज
रिपोर्टर बलराम सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
फतेहाबाद। निबोहरा क्षेत्र के गांव शाहबेद स्थित जंग जीत इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जगजीत सिंह इंटर कॉलेज में भी सम्मानित किया गया, जहां उनके खेल कौशल और अनुशासन की सराहना की गई। इसके बाद जब विजेता खिलाड़ी अपने विद्यालय जंग जीत इंटर कॉलेज पहुंचे तो वहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कबड्डी कोच वीरेंद्र सिंह, विद्यालय के निर्देशक देवेंद्र सिंह एवं डॉ. जसवंत सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत, लगन और टीम भावना से यह सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने छात्रों को आगे भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि छात्र-छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

