MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना | मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर।
जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना बुढ़ाना पुलिस ने एक वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की उल्लेखनीय कार्रवाई की है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम जौला निवासी इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ (उम्र लगभग 58 वर्ष) को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बुढ़ाना में पूर्व से गंभीर धाराओं में वारंट जारी थे। अभियुक्त पर वर्ष 2020 के मुकदमा संख्या 279/20 अंतर्गत धारा 147, 148, 149, 307 भारतीय दंड संहिता तथा मुकदमा संख्या 280/20 अंतर्गत धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गढ़ी निरीक्षक ललित कुमार, हेड कांस्टेबल हरीशपाल सिंह एवं कांस्टेबल मोहम्मद इस्फाक शामिल रहे।
बुढ़ाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूती मिली है तथा अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है।

