रिपोर्ट नसरुद्दीन अंसारी

लखीमपुर खीरी 22 दिसम्बर- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर ज़िला कांग्रेस लखीमपुर खीरी ने केंद्र की एन.डी.ए.सरकार ने सांसद में शीतकालीन सत्र में मनरेगा की जगह वी.बी.जी राम जी बिल को दोनों सदनों में पारित करा लिया। सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया- इसी के विरोध में काँग्रेस जनों ने कांग्रेस भवन लखीमपुर से रेली निकाल कर डा०भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को, पं० राज नारायण मिश्र जी की मूर्ति, को तथा गांधी पार्क में पहुंच कर महात्मा गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
वहीं सैकड़ो कांग्रेसी गांधी जी की मूर्ति के पास बैठ गए, और रामधुन गाई। तदोपरांत एक जन सभा की गई, सभा में तमाम कांग्रेस जनों ने अपने अपने विचार रखें।
इस विरोध और धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से डा०रईस अहमद उस्मानी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, शिव सहाय सिंह, रामपाल शाक्य महासचिव, मोहन चंद्र उप्रेती, नवाज खान, महेंद्र विक्रम सिंह, अब्दुल कैयूम, संजय कुमार गोस्वामी, जमील अहमद कुरैशी, गुलफाम अहमद, चन्द्र प्रभा अवस्थी, मन्जू मिश्रा, अंजुम कद्र प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस, वरुण चौधरी, नौशाद अली, डा०मुस्तकीम अंसारी, रामू रस्तोगी, लतीफ भारतीय, जरीना बेगम, और राम कुमार मिश्रा आदि तमाम कांग्रेस जन अन्त तक उपस्थित रहे।
अंत में सुमित वर्मा के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर, उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
बताते चलें कि सुमित वर्मा हरगोविंद जी उजार गूम वालों के छोटे पुत्र थे। हरगोविंद जी वर्तमान समय में जिला कांग्रेस लखीमपुर खीरी में महासचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed