अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना अंतर्गत लखनऊ–वाराणसी मार्ग पर बीती रात कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया,मंगलम डिग्री कॉलेज के पास बने ओवरब्रिज से पहले एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं।
इस संबंध में मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया बीती रात करीब 02 बजे लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। उसके पीछे चल रही चार अन्य ट्रकें भी आपस में भिड़ गईं। इसी दौरान पीछे से आ रही यात्रियों से भरी एक रोडवेज की जनरथ बस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन कोहरे के कारण बस ट्रक से जा टकराई। बस के पीछे चल रही एक कार भी बस से भिड़ गई। एक साथ कई वाहनों की टक्कर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। 16 घायलों में से 14 की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
मृतकों में एक की पहचान मोहम्मद शमशाद निवासी जायस जनपद अमेठी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है। दोनों मृतक ट्रक चालक बताए जा रहे हैं, वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति ट्रक के क्लीनर बताए गए हैं।
एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह रिपोर्टर

