दिनांक 23.12.2025 जनपद रामपुर
थाना टांडाः- सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करना व राजस्व की क्षति पहुँचाने के अभियोग में प्रकाश में आया एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ की रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट
दिनांक 29.11.25 को वादी श्री अमित रंजन खान अधिकारी रामपुर की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करना व व्हाट्स ग्रुप बनाकर अधिकारियों की लोकेशन शेयर करना व बिना वैध प्रपत्रो के उपखनिज से लोड, ओवरलोड गाडियो को निकलवाना व राजस्व की क्षति पहुँचाने के सम्बन्ध में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0- 533/25 धारा 132 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 23.12.2025 को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आया अभियुक्त मौ0 रिजवान पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम मुस्तेकम दढियाल थाना टाण्डा जनपद रामपुर को भगतपुर तिराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 श्री सन्त कुमार

थाना टाण्डाः- एक नफर वारण्टी गिरफ्तार ।
आज दिनांक 23.12.2025 को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त मौ0 नईम पुत्र इब्राहिम निवासी मौ0 टण्डौला कस्बा व थाना टाण्डा जनपद रामपुर लम्बित क्रिमिनल अपील स0- 702/1988 को उसके मस्कन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed