श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का पूरा परिवार माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी,बाबा जुझार सिंह जी,बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी की शहादत के अंतर्गत शहीदी सप्ताह में सफर-ए- शहादत के अंतर्गत गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में कार्यक्रम मनाये जा रहे हैं
एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
जिला रिपोर्टर यूसुफ की स्पेशल रिपोर्ट
जिसके अंतर्गत बड़े साहबजादौ बाबा अजीत सिंह जी,बाबा जुझार सिंह जी के शहिदी दिवस दिनांक 22 दिसंबर 2025 को मनाए जाने के संबंध में रात्रि 8:00 बजे से शब्द कीर्तन किए गए। सुबह 5:00 से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं श्री नित्य नियम साहिब जी के पाठ हुए शब्द कीर्तन हुए रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत हजूरी रागी जाता भाई कुलदीप सिंह द्वारा शपथ कीर्तन किया गया उसके उपरांत अखंड कीर्तनी जाता द्वारा रात्रि 9:00 बजे तक कीर्तन किया गया रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक बीवी जसप्रीत कौर पटियाला निवासी द्वारा शबद कीर्तन किया गया। अरदास उपरांत गुरु के अटूट लंगर बांटे गए। सफर -ए- शहादत के अंतर्गत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 40 दिन तक चलने वाले फ्री चाय नाश्ते आदि का स्टॉल रेलवे स्टेशन पर दिनांक 21 दिसंबर से लगातार सुबह 5:30 से 7:00 तक लगाया जा रहा है तथा अधिक सर्दी होने ने के कारण अलाव भी माल गोदाम चौराहा, रेलवे स्टेशन पर जलाये जा रहे हैं। रात्रि कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, त्रिलोचन सिंह, सुरेंद्र सिंह चावला, हरपाल सिंह, महेंद्र सिंह होरा , धनवंत सिंह , प्रेम अरोड़ा, पपिंदर सिंह, तरन दीप सिंह ग्रोवर, राज सिंह, अमरजीत सिंह,रवींद्र सिंह, हरजीत सिंह, जसमीत सिंह, संतोख सिंह खालसा एवं गुरदेव सिंह, निर्वैर सिंह , जगमोहन सिंह निमाना एवं बाहर की एवं कॉलोनी की काफी संगत मौजूद रही।

