विकास इन ओयो होटल में युवक का शव मिलने से हड़कंप
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव ओयो होटल के कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची बाराबंकी कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र में जलालपुर मोहल्ला के निवासी अलोक वर्मा (27) पुत्र राम सुमिरन वर्मा का शव बड़ेल चौराहा के समीप होटल विशाल-इन नामक ओयो होटल में मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस की पूछताछ में होटल कर्मी से आंशिक ने बताया कि बीती शाम अलोक होटल में आकर रुका था। सुबह बाहर भी आया था। मंगलवार सवेरे नौ बजे से 10 बजे तक लगातार उसके फोन की घंटी बजने पर जब उसको आवाज दी तों कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा खोला गया तो रस्सी से झूलता मिला। पुलिस ने शव को उतार कर पड़ताल की तो उसके वॉट्सप स्टेट्सट पर पहली पत्नी के लिए लिखा मिला तुम्हारे पास आ रहा हूँ। वही परिजनों का कहना है कि अलोक की पहली पत्नी का निधन होने के बाद उसका दूसरा विवाह हुआ था, परिवार में सब ठीक था। मृतक अक्सर होटल में रुकता था।
अलोक की मौत के बाद होटल विकास-इन का नाम फिर सुर्खियों में शामिल हो गया। सूत्रों के अनुसार इस होटल का मालिक भी पूर्व में राजस्व और पुलिस टीम द्वारा सील किए गए ओयो होटल का मालिक ही है।
ब्यूरो चीफ रामान्द सागर

