विहिप और बजरंग दल ने बांग्लादेश के खिलाफ फूँका पुतला।
एम डी न्यूज़
बरेली में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित हमलों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका ।बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह सोम ने आरोप लगाया कि ये अत्याचार योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं। इस पर ध्यान देना चाहिए।बजरंग दल पदाधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य शांतिपूर्ण ढंग से विरोधकर,सरकार का ध्यान इस मानवीय संकट की ओर आकर्षित करना है। संगठनों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार के साथ संवाद बढ़ाने, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और द्विपक्षीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

