गायत्री मिशन के लोगों ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर लगाया अभद्रता का आरोप
रिपोर्टर – उत्कर्ष गुप्ता
निघासन खीरी- निघासन के उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर को गायत्री मिशन से जुड़े हुए लोग निघासन में हो रहे। 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का निमंत्रण देने पहुंचे थे। लोगों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने उन्हें अपने केबिन से बाहर निकलने को कह दिया। जिससे निघासन के गायत्री मिशन से जुड़े हुए लोगों में आक्रोश फैल गया। इसी बात को लेकर निघासन के व्यापारियों ने और गायत्री मिशन के लोगों ने बैंक का घेराव कर दिया और तत्काल शाखा प्रबंधक को हटाने की मांग करने लगे। लोगों ने कहा इस बैंक में हमारे खाते भी हैं। जिससे हम लाखों रुपए का लेनदेन भी करते हैं। व्यापारियों ने शाखा प्रबंधक से अपने खाते बंद करवाने की मांग करने लगे। मौके पर शाखा प्रबंधक ने गायत्री मिशन से जुड़े हुए लोगों से माफी मांगी। और सभी को शांत कराया। इस दौरान निघासन व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, दामोदर प्रसाद वर्मा, मोनू दीक्षित, अशोक चौधरी, दयाशंकर मौर्य,अशोक तिवारी, संतोष वर्मा, अशोक चौबिया सहित तमाम व्यापारी व गायत्री मिशन से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

