सलमान मालिक
अमरोहा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत डीपीआरसी गजरौला अमरोहा पर पी एफ एम एस, ई ग्राम स्वराज के साथ गवर्नमेंट ई मार्केटिंग पोर्टल का संबंध विषय पर विकासखंड अमरोहा के सचिवों ,पंचायत सहायकों एवं ग्राम प्रधान का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अब्दुल कादिर ने पंचायत सहायकों,प्रधानों एवं सचिवों को पीएफएमएस पोर्टल, ई ग्राम स्वराज पोर्टल एवं जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी करने की प्रक्रिया को समझाना है, जिससे कि वह ग्राम पंचायत के कार्यों को आसानी से कर सके। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक नितिन द्वारा ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर एडमिन आई डी के माध्यम से कौन-कौन से कार्य किए जा सकते हैं इसको विस्तार से समझाया एवं इसके साथ ही लाइव प्रेक्टिकल करके भी दिखाया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर पंचायत सहायक बहुत ही खुश हुए। द्वारा ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर पंचायत प्रोफाइल, प्लानिंग एवं नियोजन, अकाउंटिंग तथा ऑडिट आदि कार्य आसानी के साथ किए जाते हैं।

