एम डी न्यूज़
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में स्थित समाजवादी पार्टी के नेता और तौकीर के करीबी वाजिद बेग के बारातघर के ध्वस्तीकरण के लिए एक पोकलैंड मशीन के साथ तीन बुलडोजर लगाए गए हैं। बीडीए के मुताबिक बिना मानचित्र स्वीकृति के इस बारातघर का निर्माण किया गया था, जिसके बाद इसे 8 अक्टूबर को सील कर दिया गया था। इसके बाद 23 दिसंबर को बारातघर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। बीडीए वीसी डॉ मणिकंदन ए ने बताया कि वाजिद बेग पुत्र हुसैन बेग के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या बीडीए/जेड-2/एएनआई/2025/0001704 (जोन-02, सेक्टर-02) योजित किया गया था। वाद में वाजिद बेग को सुनवाई के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाने के बाद ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए। तौकीर रजा ने इसी बारातघर में 26 सितंबर से पहले एक बड़ी मीटिंग की थी, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। आरोप है कि उसी मीटिंग में बरेली में दंगा कराने की साजिश रची गई थी। पुलिस को उस मीटिंग का वीडियो भी मिला था, जिसके बाद बरेली में हुए बवाल से जुड़े दर्ज सभी 12 मुकदमों में जांच के बाद वाजिद बेग का नाम भी बढ़ाया गया। वाजिद बेग 26 सितंबर की घटना के बाद से फरार है और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा कस रहा है। प्रशासन अब तक करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति को सील और ध्वस्त कर चुका है। इसमें मौलाना तौकीर की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता डॉ नफीस का बारातघर, उनके भतीजे और सपा पार्षद ओमान रजा का अवैध चार्जिंग स्टेशन, मोहम्मद आरिफ का दो मंजिला मार्केट और तीन मंजिला सुपर मार्केट शामिल है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता सरफराज बली और मोहम्मद राशिद के बारातघरों पर भी बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी है। इसके साथ ही पांच बारातघर, होटल और मकानों को सील किया जा चुका है। बीडीए ने करीब 100 संपत्तियों को चिन्हित किया है, जिन पर लगातार कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *