वाराणसी से सहायक ब्यूरो सलीम

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) उत्तर प्रदेश द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थायी बेंच की स्थापना की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर आज एक राज्यव्यापी, शांतिपूर्ण जनआंदोलन के प्रथम चरण की शुरुआत की गई।
इसी क्रम में SDPI वाराणसी इकाई द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश—विशेषकर मेरठ क्षेत्र—में हाईकोर्ट की स्थायी बेंच की स्थापना की मांग को मजबूती से उठाया गया।
SDPI का कहना है कि न्याय लोकतंत्र की आधारशिला है और संविधान प्रत्येक नागरिक को त्वरित, सुलभ एवं समान न्याय का अधिकार प्रदान करता है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे घनी आबादी वाले एवं न्यायिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में अब तक हाईकोर्ट की कोई स्थायी बेंच नहीं है। इस कारण मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर सहित अनेक जिलों के नागरिकों को न्याय के लिए 600 से 800 किलोमीटर दूर प्रयागराज जाना पड़ता है, जो आम जनमानस के लिए अत्यंत कष्टकारी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भूमि विवाद, आपराधिक मामले, औद्योगिक, श्रम एवं सेवा संबंधी मुकदमों की संख्या अत्यधिक है। स्थायी बेंच के अभाव में जहां वादकारियों को आर्थिक व शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं मुख्य पीठ पर मुकदमों का बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
SDPI का मानना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या कई पूर्ण राज्यों से अधिक है, जिनके पास अपने अलग हाईकोर्ट या अनेक बेंच हैं। ऐसे में इस क्षेत्र की न्यायिक उपेक्षा संविधान में निहित समानता, संघीय संतुलन और न्याय के मूल सिद्धांतों के विपरीत है।
पार्टी का यह भी कहना है कि न्याय में विलंब कानून-व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द और जनविश्वास को कमजोर करता है। यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थायी बेंच स्थापित की जाती है, तो न्यायिक निगरानी सुदृढ़ होगी, मामलों का त्वरित निस्तारण होगा और सामाजिक संतुलन को मजबूती मिलेगी।
SDPI उत्तर प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि यह मांग कोई राजनीतिक या भावनात्मक मुद्दा नहीं, बल्कि एक वास्तविक और तात्कालिक न्यायिक आवश्यकता है। पार्टी इस विषय पर आगे भी लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीकों से जनआंदोलन जारी रखेगी।
जारीकर्ता:
बसीरुद्दीन
जिला अध्यक्ष
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI)
वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *