मितौली खीरी। मितौली कस्बे में एक किराना व्यापारी के घर पर लाखों रुपए की चोरी हुई है। चोरों ने सोमवार रात मैगलगंज रोड स्थित पुरानी पेट्रोल पंप के पास रहने वाले उमेश गुप्ता के घर से नकदी और सोने चांदी के जेवर चुरा लिए।
चोर घर के पीछे के रास्ते से घुसे अलमारी व बक्सों को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार चोरों ने करीब 70 हज़ार रुपए नकद और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए।
मकान मालिक उमेश गुप्ता ने बताया कि घर पीछे निर्माण कार्य चल रहा था। इस कारण परिवार के सदस्य दरवाजे के सामने बिस्तर लगाकर सो रहे थे। सुबह उठने पर उन्हें चोरी का पता चला।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। मितौली थाना प्रभारी महेश पाठक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्दी चोरों का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा।
MD NEWS बहुआयामी समाचार पत्र
योगेश कुमार गौतम
ब्लॉक मितौली ज़िला लखीमपुर खीरी।
8756799044

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *