यह प्रदर्शन डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से शुरू होकर कचहरी गेट तक निकाला गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद बांग्लादेश का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विपुल सेठ सहित रामकिशन, विजय, सुनील, मनीष, संजय, आचार्य शिखर और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर अपनी बात रखी और केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और प्रदर्शनकारियों ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की।





