गोंडा ब्रेकिंग न्यूज:
एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा:-अजीत यादव
गोंडा- गोण्डा जिले मे मंगलवार को जिले के चचरी शाहपुर रोड पर बहुडीहन पुरवा के पास एक भीषण सड़क हा*दसा हो गया। तेज रफ्तार टेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में मृतक की पहचान गुड्डू के रूप में हुई है, जो बरगदी कुरी का निवासी बताया जा रहा है। इस हादसे ने दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
मृतक की बेटियां — रिया (3 वर्ष) और निधि (5 वर्ष) हैं।
घटना की सूचना मिलते ही करनैलगंज कोतवाली पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।





