लखनपुर जनपद कार्यालय में सुशासन त्यौहार का आयोजन, समस्याओं के त्वरित समाधान का मिला आश्वासन
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले अंतर्गत लखनपुर जनपद कार्यालय में आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को सुशासन त्यौहार का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना रहा। आयोजन में लखनपुर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन एवं प्रस्ताव अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं शहरी नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, भूमि संबंधी विवाद, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवेदन दिए। जनपद कार्यालय परिसर में अलग-अलग विभागों के लिए काउंटर लगाए गए थे, जहां संबंधित विभागीय अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में तत्काल समाधान भी किया गया। वहीं जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण संभव नहीं था, उनके लिए समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।


इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा है कि आम जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर किया जाए। सुशासन त्यौहार इसी उद्देश्य को लेकर आयोजित किया जा रहा है, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा अधिकारी जितेंद्र पांडे ने खास बातचीत में कहा कि सुशासन त्यौहार शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो जनता और प्रशासन के बीच विश्वास को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और हर स्तर पर समाधान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के आयोजन आगे भी लगातार किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को राहत मिल सके।
सुशासन त्यौहार के दौरान जनपद कार्यालय में अनुशासन और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। नागरिकों की सुविधा के लिए बैठने, पानी एवं मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन से लोगों में संतोष देखने को मिला और कई नागरिकों ने मौके पर ही अपनी समस्याओं का समाधान होने पर खुशी जाहिर की।
कुल मिलाकर, लखनपुर जनपद कार्यालय में आयोजित यह सुशासन त्यौहार जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ, जिसमें प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूती मिली।
— देवेंद्र मरकाम
ब्यूरो चीफ, सरगुजा (छत्तीसगढ़)
मो. 7879009598

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *