गोंडा (24 दिसंबर )- विगत दिनों बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास व उसके दूसरे दिन एक छोटी हिंदू बच्ची की जिंदा जलाकर हत्या कर देने की विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, ने रामलीला मैदान से शास्त्री महाविद्यालय चौराहे तक जोरदार प्रदर्शन करके पुतला दहन किया।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रामलीला मैदान पर एकत्र हुए और यहीं से बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या बंद करो, जब जब हिंदू जगता है तब इतिहास बदलता है, इत्यादि उद्घोष करते हाथ में भगवा ध्वज लिए हनुमानगढ़ी चौराहा, गुड्डू मल चौराहा, गुरु नानक चौराहा होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहा पर पहुंचे और यहां पर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका।
विहिप संगठन मंत्री दीपेंद्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार अब सहन सीमा से बाहर हैं वहां पर हिंदुओं की हत्याएं बंद होनी चाहिए,
वहां के हिंदुओं का मनोबल बनाए रखने के लिए पूरे देश में ऐसे प्रदर्शन किया जा रहे हैं।
विहिप के सह विभाग मंत्री भरत गिरी व जिला मंत्री बबलू वर्मा ने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और यदि आवश्यकता पड़े तो वहां के हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाने पर भी विचार करना चाहिए।
दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका बीनू सिंह ने कहा कि वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अत्यंत चिंता जनक हैं ऐसे में वहां पर वहां के जिहादियों पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार तत्काल कदम उठाए।
ओमप्रकाश सोनी भरत गिरी, राजकुमार शुक्ल,बीनू सिंह,विपिन पाण्डे, आकाश सागर दिवाकर सोमानी , विजय वर्मा, आनन्द वर्मा संदीप यादव,विपिन शुक्ल,संतोष गुप्ता,कमल बाबा,बिरजू,सोनू सोनकर,शैलेन्द्र तिवारी आशीष मोदनवाल, सुशील नाग रघुराज सोनकर,राजू गोस्वामी, सर्वजीत सिंह,राजू मौर्या,अनंत राम मौर्या,रक्षा राम तिवारी,शिव प्रकाश, अजय शुक्ला, सूरज वर्मा,विकास कुमार,शरद श्रीवास्तव,आदर्श सोनीभगवान शरण ओझा,दिनेश जसवाल, विनोद गौतम प्रियंका गुप्ता अभय श्रीवास्तव, दिवाकर सोमानी उमेश श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे ।
एमडी न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव
