जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने बाराबंकी जनपद के नगर पालिका से पटेल तिराहे तक जोरदार प्रदर्शन करके पुतला दहन किया-
बाराबंकी ।संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने नगर पालिका में एकत्र हुए और यहीं से बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या बंद करो, जब जब हिंदू जगता है तब इतिहास बदलता है इत्यादि उद्घोष करते हाथ में भगवा ध्वज लहराते हुए नगर पालिका से छाया चौराहा पुलिस लाइन चौराहा होते हुए पटेल तिराहे पर पहुंचे और यहां पर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका,
विहिप संगठन मंत्री राहुल वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार अब सहन सीमा से बाहर हैं वहां पर हिंदुओं की हत्याएं बंद होनी चाहिए,
वहां के हिंदुओं का मनोबल बनाए रखने के लिए पूरे देश में ऐसे प्रदर्शन किया जा रहे हैं,
विहिप के जिलाध्यक्ष राम नाथ मौर्य ने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और यदि आवश्यकता पड़े तो वहां के हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाने पर भी विचार करना चाहिए,
विहिप विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश ने कहा कि वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अत्यंत चिंता जनक हैं ऐसे में वहां पर वहां के जिहादियों पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार तत्काल कदम उठाए इस मौके पर दीपक विश्वकर्मा, दिपांशु श्रीवास्तव,सत्यम सोनी,बाबा अंकुल दास, रमेश रावत, मनोज वर्मा,हरिष वर्मा संतराम रावत,
इत्यादि उपस्थित रहे ।
