निष्किय सुरक्षा समितियों के सदस्यों को हटाकर नए लोगों का कराया चयन
ग्रामीण के साथ मिलकर ही सर्दियों की चोरी रोकना है संभव गांव के मुख्य मार्गों पर ग्राम प्रधान को दिये सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
बिछवा क्षेत्र के गांव जिरोली मैं देर रात्रि में अलाव पर बैठकर ग्रामीणों के साथ की गई चर्चा
रात्रि मे कोहरे में यात्रा करने से बचें ग्रामीण
यातायात प्रभारी के साथ एनजीओ के माध्यम से टैक्टर के ट्रालियों पर लगाए जाएंगे रेडियम के रिफलर
जान माल के साथ सभी की सुरक्षा जिम्मेदारी करना है हम सब का नैतिक अधिकार
रजिस्टर नम्बर आठ का गांव मे पहुंचकर कराया गया मिलान
रिपोर्टर अमित कुमार


