MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना | मुजफ्फरनगर
शामली।
जनपद शामली में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना झिंझाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 25 लीटर अवैध शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को मौके से हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अवैध शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। थाना झिंझाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है तथा अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा है।

